
इडुक्की। वफादार पालतू कुत्ते की एक खबर केरल (Kerala) से आई है, जहां टॉमी (Tommy) नाम के कुत्ते (Dog) ने अपने मालिक और उसके परिवार की जान (save the owner) बचाई. केवल इतना ही नहीं मालिक की जान बचाने के लिए टॉमी (Tommy) ने अपनी जान कुर्बान कर दी.
जानकारी के मुताबिक ये घटना केरल (Kerala) के इडुक्की (Idukki) जिले की है. टॉमी के मालिक सोमन (Soman) का घर एक गांव में है, जहां आसपास जंगल का इलाका है. सोमन ने सुरक्षा के नजरिये से अपने घर के चारों ओर कंटीले तार लगा रखे थे. एक रात हाथी ने सोमन के घर में घुसने की कोशिश की. हाथी ने कंटीले तार भी तोड़ दिए. जब टॉमी ने ये देखा तो उसने भौंकना शुरू कर दिया और हाथी पर अटैक कर दिया. मालिक के घर को बचाने के लिए टॉमी ने अपने से 10 गुने बड़े जानवर से पंगा ले लिया और उसके पैर में काट लिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved