img-fluid

मनी लॉन्ड्रिंग केस में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी और पत्नी रुजिरा बनर्जी को ईडी का समन

August 28, 2021

नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया है. एजेंसी ने बताया कि यह समन मनी लॉन्ड्रिंग और कोल स्कैम केस में भेजा है. जांच एजेंसी ने अभिषेक को 3 सितंबर और रुजिरा को 1 सितंबर को पेश होने के लिए कहा है. साथ ही दोनों के बैंक खातों से जुड़ी जानकारी भी देने के लिए कहा गया है.

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. सीबीआई की तरफ से 2020 में दायर FIR में राज्य के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में स्थित ईस्टर्न कोलफील्ड्स से संबंधित करोड़ों रुपये की कोयला चोरी का आरोप लगाया था. इस मामले में अनूप माझी उर्फ लाला को मुख्य आरोपी कहा जाता है. इससे पहले ईडी ने दावा किया था इस अवैध कारोबार से मिली राशि के लाभार्थी थे. हालांकि, उन्होंने तमाम आरोपों से इनकार किया है.


खबर है कि बनर्जी के वकील संजय बसु भी एजेंसी के सामने 3 सितंबर को पेश होंगे. इनके अलावा पश्चिम बंगाल पुलिस के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्याम सिंह को 8 और ज्ञानवंत सिंह को 9 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है. अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर से सांसद हैं और वे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे भी हैं. राज्य में बीती मई में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव से पहले ही सीबीआई ने रुजिरा बनर्जी से पूछताछ की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीएमसी सांसद और उनकी पत्नी पर कोयला घोटाले में शामिल लोगों के जरिए अपनी कंपनी में फंड ट्रांसफर कराने के आरोप हैं. आरोप लगाए जा रहे हैं कि फंड ट्रांसफर के बाद फर्जी समझौते तैयार कराए गए थे. खबर है कि अभिषेक के पिता अमित बनर्जी भी कंपनी में डायरेक्टर के पद पर हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले बताया गया कि रुजिरा बनर्जी की कंपनी लीप्स एंड बाउंड मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलपी पर एजेंसी को शक है.

Share:

  • राजधानी में आर्थिक तंगी के चलते इंजीनियर ने बेटा-बेटी का गला रेता

    Sat Aug 28 , 2021
    पत्नी और खुद ने जहर पिया, सुसाइड नोट में लिखा कर्ज नहीं चुका पाया भोपाल। राजधानी के मिसरोद स्थित सहारा स्टेट्स मल्टी (Sahara States Multi) में रहने वाले एक सिविल इंजीनियर ने आज तड़के सो रहे बेटे का गला टाइल्स काटने वाली मशीन से रेत दिया। इसके बाद उसने बेटी का गला भी मशीन से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved