
नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) को लीड्स टेस्ट (Leads Test) मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है. टेस्ट सीरीज (Test Series) के तीसरे मैच में इंग्लैंड (England) ने उसे पारी और 76 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड (England) ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने चौथे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव के संकेत दिए हैं. विराट ने कहा, ‘हम रोटेशन के बारे में बातचीत करेंगे, इतने बड़े दौरे पर हम उम्मीद नहीं कर सकते कि हर खिलाड़ी 4 टेस्ट मैच लगातार खेलेगा.’
कप्तान कोहली ने कहा, ‘हम जानते थे कि जब हम 78 रन पर आउट हुए तो हम इसमें पिछड़ गए थे. विपक्षी टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. हमने महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं और अगले दिन के बारे में सोचा लेकिन आज (चौथे दिन) सुबह इंग्लिश गेंदबाजों में शानदार खेल दिखाया और दबाव हम पर आ गया.’
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे कहा कि हम गेंदबाजों को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दे पाए. इंग्लैंड (England) में बल्लेबाजी कभी भी खराब हो सकती है. पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी, लेकिन गेंद के साथ इंग्लैंड (England) के अनुशासन ने हमें कुछ गलतियां करने के लिए मजबूर किया. उससे निपटना मुश्किल था. जब इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की तो पिच ज्यादा नहीं बदली थी, इसलिए उन्होंने बल्ले से बहुत अधिक फायदा उठाया और बेहतर निर्णय लिए. ईमानदारी से कहूं तो इंग्लैंड जीतने के योग्य था.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने चौथे टेस्ट के लिए टीम के चयन पर कहा कि दूसरे स्पिनर का खेलना पिच पर निर्भर करेगा और हम इस पर बाद में फैसला करेंगे. यह पिच की नमी पर निर्भर करता है कि मैच पांच दिनों तक कैसा चलेगा. सीरीज का चौथा मैच 2 सितंबर से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved