img-fluid

डेडलाइन करीब-अमेरिका ने बढ़ाई स्पीड, 24 घंटे के अंदर 2000 लोगों को काबुल एयरपोर्ट से निकाला

August 29, 2021

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में अमेरिकी सैन्य अभियान (American Military mission) की समाप्ति का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अमेरिका ने कहा है कि वह 31 अगस्त को अमेरिका से अपनी सेना को पूरी तरह से निकाल लेगा. इस बीच अमेरिका ने काबुल (Kabul) में निकासी अभियान (Evacuation) की स्पीड बढ़ा दी है.

व्हाइट हाउस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अमेरिका ने बीते 24 घंटे में लगभग 2 हजार लोगों को काबुल एयरपोर्ट से निकाला है. 11 अमेरिकी सैन्य उड़ानों और सहयोगी देशों की सात उड़ानों से लगभग 2000 लोगों को काबुल से सुरक्षित निकाला गया.


न्यूज एजेंसी के मुताबिक व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि अमेरिका ने 14 अगस्त से अबतक काबुल एयरपोर्ट से लगभग 1,13,500 लोगों को निकाला है या निकालने में मदद की है. इसके अलावा अमेरिका ने जुलाई के अंत से करीब 1,19,000 लोगों को स्थानांतरित किया है.

आर्मी ऑपरेशनल टेस्ट कमांड’ के मेजर जनरल हैंक टेलर ने कहा, अमेरिकियों और कमजोर अफगान नागरिकों को काबुल से बाहर निकालने के लिए हर दिन अपनी जान की बाजी लगा रहे बहादुर लोगों के चलते अब भी कई लोग सुरक्षित हैं.

उन्होंने कहा कि हम काबुल से और अमेरिकी नागरिकों एवं कमजोर अफगान लोगों को निकाल रहे हैं. अमेरिकी सेना की 32 उड़ानों जिसमें 27 सी-17 विमान और पांच सी-130 विमान की मदद से से शुक्रवार को लगभग चार हजार लोगों को और सहयोगी देशों की 34 उड़ानों के जरिये 2,800 लोगों को काबुल से बाहर निकाला गया.

Share:

  • इंदौर से शुरू हुई दुबई फ्लाइट में बढ़ेंगे यात्री, अब पर्यटक भी जा सकेंगे

    Sun Aug 29 , 2021
     पर्यटकों पर लगाई रोक 30 अगस्त से हटाई  छूट उन्हें जिन्हें लगे हैं वैक्सीन के दोनों डोज इंदौर। एक सितंबर से शुरू हो रही इंदौर-दुबई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को एक और बड़ी सौगात मिल गई है और अब यह फ्लाइट जबर्दस्त कामयाब रहेगी। देर रात दुबई सरकार ने पर्यटकों पर लगाई गई रोक को हटाते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved