
जौनपुर। यूपी की योगी सरकार(UP Government) में प्रदेश के जिलों का नाम बदलने (renaming districts) का एक सिलसिला सा चल पड़ा है। यूपी में जिले का नाम बदलने की मांग अब जौनपुर जिले से उठी है। जिले की केराकत सीट से बीजेपी विधायक दिनेश चौधरी(BJP MLA Dinesh Chaudhary) ने जौनपुर का नाम बदलकर (Jaunpur renamed) परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि के नाम पर ‘जमदग्निपुरम’ (jamadagnipuram) करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved