
नई दिल्ली। कोरियोग्राफर, निर्माता और निर्देशक (Choreographer, Producer and Director) अहमद खान (Ahmad Khan) ने हाल ही में अपनी पत्नी शायरा अहमद खान (Shaira Ahmad Khan) को एक बेहद यूनिक गिफ्ट दी है, जिसने नेटिजन्स और यहां तक कि सेलिब्रिटी को भी हैरत में डाल दिया है. अहमद की ये गिफ्ट अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
अहमद खान (Ahmad Khan) ने 21 अगस्त को जन्मदिन के मौके पर पत्नी शायरा को एक शानदार कार गिफ्ट में दी थी. कुछ दिनों बाद, शायरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो और अपनी सुपर महंगी और फैंसी ब्लैक बैटमोबाइल (Swanky Black Batmobile) की तस्वीरों को शेयर करके सनसनी मचा दी है.
शायरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो फोटो शेयर की है, उसमें वह लिमिटेड एडिशन व्हीकल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. वह अपने पति को ड्रीम कार के लिए थैंक्स भी बोल रही हैं. शायरा अहमद खान (Shaira Ahmad Khan) ने तस्वीरों के साथ लिखा, ‘इस सपने के सच होने के लिए धन्यवाद ‘@khan_ahmedasas … #ourdreamcar #keatonmobile1989 #batmobile @____azaan____ @_subhaankhan_ #keeperupwiththekhans’.
जैसे ही शायरा ने इस सुपर कार का वीडियो और फोटो डाला, वैसे ही अहमद खान के तोहफे पर बॉलीवुड के कई सितारों की खूब प्रतिक्रियाएं आई. दिशा पटानी ने शायरा की पोस्ट पर टिप्पणी की, जबकि जेनेलिया देशमुख ने लिखा, ‘अमज़ीई शर्मी.’ रवीना टंडन ने टिप्पणी की, ‘वूआआआ’. ऐक्ट्रेस एली एवरम ने लिखा, ‘OMG ये क्या चीज है!!!! बैटमैन रिटर्न 2.0????’
सिर्फ अहमद खान की पत्नी ही नहीं, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने भी अपनी कारों के कलेक्शन में एक बैटमोबाइल भी शामिल की है. पुणे मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, अदार पूनावाला का बैटमोबाइल मर्सिडीज S350 का न्यू वर्जन है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved