img-fluid

IND Vs ENG : रहाणे से छिन सकती है टीम इंडिया की उपकप्तानी, इस खिलाड़ी को मिल सकती है जिम्मेदारी

September 01, 2021

नई दिल्ली । भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच टेस्ट मैचों (test matches) की सीरीज जारी है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। 2 सितंबर से चौथा मैच खेला जाना है।

यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमों की निगाह जीत पर होगी। मैच से पहले टीम के खिलाड़ियों में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी ऐसी बात कह चुके हैं।

सबसे ज्यादा नजर भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर है। चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म में हैं। ऐसे में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को चौथे मैच से बाहर किया जा सकता है। वे टीम के उपकप्तान भी हैं।

ऐसे में उनकी जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। मौजूदा सीरीज की बात करें तो अजिंक्य रहाणे को 5 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला है। वे 4 पारियों में 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं।


नॉटिंघम में उन्होंने 5 रन बनाए थे। इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में रहाणे ने 1 और 61 रन की पारी खेली। वहीं तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों की बात की जाए तो वे सिर्फ 18 और 10 रन बना सके. ऐसे में उनके हटाए जाने की चर्चा है। रोहित शर्मा टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताब दिलाया है. अन्य कोई कप्तान ऐसा नहीं कर सका है।

वहीं, अजिंक्य रहाणे पिछले एक साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में पुजारा ने संघर्षपूर्ण 91 रन बनाकर चौथे टेस्ट के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

रहाणे 77 टेस्ट की 130 पारियों में 40 की औसत से 4742 रन बना चुके हैं। 12 शतक और 24 अर्धशतक लगाया है। रहाणे की जगह चौथे टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर भी टीम में इंडिया में बदलाव की बात कह चुके हैं।

Share:

  • Indore- Dubai इंटरनेशनल उड़ान सेवा शुरू

    Wed Sep 1 , 2021
    नईदिल्ली/भोपाल। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister Jyotiraditya Scindia) एवं राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (Minister of State General VK Singh) ने एक वर्चुअल कार्यक्रम (Virtual Program) के द्वारा मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के साथ इंदौर से दुबई की इंटरनेशनल उड़ान सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। इसके अलावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved