
गाजियाबाद। देश का आधे से जड़ हिस्सा बारिश के लिए तरस रहा है वही आधा बाढ़ मे डूबा हुआ है। बुधवार सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से गाजियाबाद (Ghaziabad) के सिहानीगेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग इलाके में करंट (Electric Current) फैल गया, एक दूसरे को बचाने के चक्क्र में पांच लोग इसमे झुलस गए। घटना के बाद आसपास के लोग पांचों को लेकर अस्पचताल गए, जहां पर डॉक्ट रों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मृतकों में तीन बच्चेक और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं।
आसपास के लोग सभी को लेकर एमएमजी जिला अस्प ताल ले गए, जहां पर डाक्टारों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया है। मृतकों में मां और बेटी शामिल हैं। करंट लगने से मरने वालों में सुरभि (3) पुत्री राजकुमार, जानकी ( 35) पत्नी राजकुमार, सिमरन (11) पुत्री विनोद, लक्ष्मी (30) पत्नीि बद्रीनाथ खुशी (10) शामिल हैं। एसपी सिटी ने बताया कि करंट फैलने के कारणों की जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved