img-fluid

GDP के बाद देश के बुनियादी क्षेत्र के आठ उद्योगों का उत्पादन जुलाई महीने में 9.4 फीसदी बढ़ा

September 01, 2021

नई दिल्ली। सरकार के लिए अच्छी खबर है कि जीडीपी (GDP) के बाद देश के बुनियादी क्षेत्र के आठ उद्योगों का उत्पादन जुलाई महीने में 9.4 फीसदी बढ़ा है। एक साल पहले इसी महीने में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 7.6 फीसदी घटा था।



बता दें कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली क्षेत्र का उत्पादन एक साल पहले के इसी महीने की तुलना में बढ़ा है। हालांकि, इस दौरान कच्चे तेल के उत्पादन में 3.2 फीसदी की गिरावट आई है।

विदित हो कि जुलाई, 2020 में कोविड-19 महामारी की वजह से लागू अंकुशों के चलते बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में 7.6 फीसदी की गिरावट आई थी। लेकिन, जून, 2021 में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 9.3 फीसदी बढ़ा था। वहीं, चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों अप्रैल-जुलाई में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 21.2 फीसदी बढ़ा है।

Share:

  • कॉलिंग फीचर के साथ लॉन्‍च हुई Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच, 30 मिनट में हो जाएगी 80% चार्ज, देखें कीमत

    Wed Sep 1 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Fossil ने अपनी लेटेस्‍ट Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया गया है। यह रेंज विभिन्न स्टाइल और साइज में आती है और Michael Kors ब्रांडेड वर्जन भी इसमें शामिल है। ये नई स्मार्टवॉच पुराने Wear OS 2 सॉफ्टवेयर पर चलती हैं न कि Wear OS 3 सॉफ्टवेयर पर जिसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved