पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज (West Indies) के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने मंगलवार को टी-20 क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। पोलार्ड ने इस मैच में 41 रनों की पारी खेली। नाइट राइडर्स की टीम ने यह मैच 27 रन से जीता और सीपीएल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved