img-fluid

पर्युषण पर्व आज से शुरू, जानें पर्वों के इस महापर्व के महत्व और 10 बड़े नियम

September 04, 2021

नई दिल्ली। दिगंबर जैन समाज (Digambar Jain Samaj का महापर्व पर्युषण शनिवार, 4 सितंबर यानी आज से शुरू हो रहा है और इसे अब 11 सितंबर तक मनाया जाएगा. जैन धर्म(Jainism) के इस त्योहार को पर्वों का राजा कहा जाता है. जैन धर्मावलंबियों के लिए यह त्योहार काफी महत्व रखता है. भगवान महावीर स्वामी(Lord Mahavir Swami) के मूल सिद्धांत अहिंसा परमो धर्म, जिओ और जीने दो की राह पर चलना सिखाता है और मोक्ष प्राप्ति के द्वार खोलता है.
दिगंबर जैन समाज के लोग पयुर्षण पर्व को दशलक्षण पर्व से भी संबोधित करते हैं. इसमें 10 दिन का व्रत होता है. सभी अलग-अलग दिनों में इंसान को अपने व्यवहार और कर्म को ध्यान में रखकर कार्य करना होता है. आइए जानते हैं इस पर्व के दौरान जैन धर्म के लोगों को अलग-अलग दिन किन खास बातों का ध्यान रखना होता है.


पहले दिन- पहले दिन कोशिश की जाती है कि इंसान अपन अंदर क्रोध का भाव न पैदा होने दे. अगर ऐसा भाव मन में आए भी तो उसे विनम्रता से शांत कर दे.
दूसरे दिन- अपने व्यवहार में मिठास और शुद्धता लाने का प्रयास किया जाता है. आप मन में किसी के लिए घृणा नहीं रख सकते.
तीसरे दिन- इस दिन आप जो सोच लेतें है उस पर अमल करके उसे सफल अंजाम देना आवश्यक है. यानी आपने जो कहा है उसे पूर्ण करना जरूरी है.
चौथे दिन- इस दिन कोशिश की जाती है कि आप कम बोलें, लेकिन अच्छा बोलें, सच बोलें.
पांचवें दिन- मन में किसी भी तरह का लालच नहीं रख सकते. किसी तरह का स्वार्थ आपके मन में नहीं होना चाहिए.
छठे दिन- छठे दिन मन पर काबू रखते हुए संयम से काम लेना जरूरी होता है.
सातवें दिन- मलीन वृत्तियों को दूर करने के लिए जो बल चाहिए, उसके लिए तपस्या करना.
आठवें दिन- पात्र को ज्ञान, अभय, आहार, औषधि आदि सद्वस्तु देना.
नौवें दिन- किसी भी वस्तु आदि के लिए मन में स्वार्थ न रखना.
दसवें दिन- सद्गुणों का अभ्यास करना और अपने को पवित्र रखना.

Share:

  • UP : किसान महापंचायत में 300 से ज्यादा संगठन होंगे शामिल, 22 राज्यों के प्रतिनिधियों से मिली सहमति

    Sat Sep 4 , 2021
    बागपत। मिशन यूपी की शुरूआत करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत को एतिहासिक बनाना चाहता है। इसके लिए महापंचायत में देशभर के 300 से ज्यादा सक्रिय संगठन शामिल होंगे, जिनमें करीब 60 किसान संगठन होंगे और अन्य कर्मचारी, मजदूर, छात्र, शिक्षक, रिटायर्ड अधिकारी, सामाजिक, महिला आदि संगठन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved