img-fluid

Xiaomi भारत में लेकर आ रही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, इस नाम से कराया रेजिस्‍ट्रेशन

September 08, 2021

नई दिल्ली। Xiaomi भारत में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्‍च किये हैं इतना ही नही अब कंपनी ऑटो बिजनेस की और कदम बढ़ा रही है। Xiaomi, जिसके Redmi और Mi ब्रैंड के स्मार्टफोन भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं। इस चाइनीज कंपनी ने अब मार्केट में ‘Xiaomi EV’ नाम की नई इलेक्ट्रिक कार कंपनी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

कम दाम में आएगी अच्छी इलेक्ट्रिक कार?
लंबे समय से सुनने को मिल रहा था कि Xiaomi की जल्द ही कार भी आने वाली है, जो लुक और फीचर्स के मामले में शानदार होगी। शाओमी की एक खास बात ये भी है कि यह कम दाम में अच्छे फीचर्स वाले प्रोडक्ट पेश कर देती है, ऐसे में कंपनी आने वाले समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी तहलका मचाने की कोशिश में है और उसके लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है, जहां समय के साथ इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है।

10 बिलियन डॉलर खर्च करेगी शाओमी



आपको बता दें कि Xiaomi ने अगले 10 वर्षों में इलेक्ट्रिक वीइकल ऑपरेशंस की प्लानिंग, मैन्यूफैक्चरिंग और डिलेवपमेंट पर 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा की राशि खर्च करने की योजना बनाई है। माना जा रहा है कि शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार सिडैन या एसयूवी सेगमेंट की हो सकती है। हाल ही में शाओमी के सीईओ और सह-संस्थापक ली जून ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी ने Xiaomi EV नाम की नई सब्सिडरी कंपनी के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द ही सड़कों पर दिखने लगेगी और लोगों के सामने सस्ते विकल्प आएंगे।

इलेक्ट्रिक कार फ्यूचर मोबिलिटी
आपको बता दें कि जल्द ही टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च होगी। इसके साथ ही और भी देसी-विदेशी कंपनियां भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कारें पेश करेंगी। महिंद्रा और टाटा जैसी देसी कंपनी तो काफी आक्रामक होकर इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में है। दरअसल, भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें काफी बढ़ गई हैं, ऐसे में काफी सारे लोग सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों को ही फ्यूचर मोबिलिटी मान रहे हैं। ऐसी स्थिति में आने वाले 5 वर्षों में भारतीय सड़कों पर लाखों इलेक्ट्रिक कारें दिख सकती हैं और सरकार के साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलव करने की कोशिश में लगी हैं।

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Wed Sep 8 , 2021
    8 सितंबर 2021 1. एक पैर है काली धोती जाड़े में हूँ हरदम सोती गर्मी में हूँ छाया देती वर्षा में हूँ हरदम रोती। उत्तर…..छतरी 2. जादू के डंडे का देखो, बिन तेल बिन बाती नाक दबाते तुरन्त रोशनी, सभी ओर फैलाती। उत्तर……टार्च 3. एक आदमी के पास 20 किलो आटा है तो बताओ वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved