img-fluid

बुधवार के दिन भगवान गणेश की इस तरह करें पूजा, जीवन की बाधाएं हो जाएंगी दूर

September 08, 2021

आज का दिन बुधवार है, मान्‍यता के अनुसार यह दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा के लिए विशेष दिन होता है । ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में बुध ग्रह को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। कहते हैं अगर किसी की कुंडली में बुध ग्रह बलवान है तो उसे जीवन में सारी खुशियां मिल जाती हैं। उसके जीवन में कोई रुकावट नहीं आती। लेकिन अगर बुध कमजोर है, तो आपकी जीवन में कई समस्याएं आपका पीछा नहीं छोड़ती। व्यापार, नौकरी आदि कार्यों में नुकसान उठाना पड़ता है। कहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध कमजोर है तो उसे कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से भी जूझना पड़ेगा। ऐसे में आप बुधवार के दिन गणपति की उपासना करके कुंडली में मौजूद बुध ग्रह के दोषों को खत्म कर सकते हैं। आइए डालते हैं एक नज़र कैसे कम करें कुंडली से बुध ग्रह के प्रभाव को।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सप्ताह में बुधवार का दिन भगवान गणेश (lord ganesh) को समर्पित होता है। उस दिन उनकी पूजा और उपासना (worship) का विशेष महत्व है। वहीं, बुधवार का दिन बुध ग्रह से भी संबंध रखता है। अगर किसी का बुध कमजोर है तो बुधवार की पूजा से बहुत जल्दी ही आप बुध ग्रह के दोषों को दूर कर सकते हैं।

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह की दशा कमजोर है, तो उसे शुभ बनाने के लिए बुधवार को भगवान गणेश का पूजन बहुत ही लाभकारी माना जाता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुधवार के दिन गणपति की पूजा (ganpati puja) और व्रत करने से घर परिवार में धन संबंधी समस्याओं से जल्दी राहत मिलती है और घर में सकारात्मरक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है।


बुध ग्रह (Mercury Planet) के अशुभ प्रभाव से मुक्त होने के लिए इस दिन व्रत करना बहुत उपयोगी माना गया है।

बता दें कि अगर आप कुंडली से बुध ग्रह के अशुभ दोषों से बचना चाहते हैं और गणपति की आर्शीवाद पाना चाहते हैं, तो व्रत की शुरुआत शुक्ल पक्ष में करनी चाहिए।

बता दें कि बुधवार के व्रत में नमक का इस्तेमाल करने की मनाही होती है, इसलिए व्रत के दौरान नमक का सेवन न करें।

अगर आप बुधवार को व्रत का संकल्प लेते हैं, तो कम से कम 21 व्रत का सकंल्प लें। साथ ही, गजानन की पूजा मन में एकाग्रता के साथ करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको जल्दी ही इसके शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे।

व्रत के दौरान गणेश जी को मोदक (Modak) का भोग अर्पित करें। माना जाता है कि मोदक से गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते हैं।

बुधवार के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को जरूरी चीजों का दान करें। इस दिन दान देना अच्छा माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन दान करने से गणेश जी की कृपा से रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं।

इस दिन गाय को हरा चारा खिलाना अच्छा माना जाता है। गाय को गुड़ खिलाकर गणेश जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

  • शराब पार्टी में बना रहे थे डकैती की योजना, पुलिस को भनक लग गई

    Wed Sep 8 , 2021
    इंदौर। शराब पार्टी (Liquor party) करते हुए डकैती (robbery) की योजना ( planning) बना रहे बदमाशों की टोली (gang) की किसी ने मुखबिरी (informer) कर दी और वे पुलिस (police) के हत्थे चढ़ गए। सभी बदमाशों के पुराने आपराधिक रिकार्ड भी बताए जा रहे हैं। इनसे पूछताछ में कई वारदातों के खुलासे हुए हैं। इनसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved