
लंदन। भारत(India) में पहली बार मिले कोरोना के डेल्टा स्वरूप (delta form of corona)से अमेरिका(America) और ब्रिटेन (Britain) जूझ रहे हैं। इसी बीच वहां एमयू स्वरूप (MU Variant) के भी मामले बढ़ने लगे हैं। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (Public Health England) के मुताबिक ब्रिटेन में 53 लोग इस वैरिएंट की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अमेरिका के 49 राज्यों में ये फैल चुका है। एमयू स्वरूप (MU Variant) नया खतरा है, जो दबे पांव अपना दायरा बढ़ा रहा है। सबसे बड़ा अंदेशा यह है कि ये टीके को बेअसर कर सकता है।
ब्रिटेन के वॉर विक मेडिकल स्कूल के वायरोलॉजिस्ट प्रो. लॉरेंस यंग का कहना है कि एमयू स्वरूप (MU Variant) मूल स्वरूप से अधिक संक्रामक हो सकता है। डॉ. यंग बताते हैं कि हम डेल्टा वैरिएंट का पीक देख चुके हैं। अब संक्रमण की रफ्तार इम्युनिटी को धोखा देकर बढ़ेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved