
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड (Ultraviolette) अगले तीन से पांच साल के दौरान अपने कारोबार के विस्तार के लिए 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी इस निवेश के जरिए नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी और उत्पाद विकास करेगी। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी Ultraviolette ने घोषणा की है कि वह बैंगलोर की इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में अपना नया प्रोडक्शन प्लांट और संयोजन संयंत्र स्थापित करने जा रहे हैं। कंपनी ने घोषणा की कि वह 2022 की पहली तिमाही में अपनी F77 बैटरी-पावर स्पोर्ट्स बाइक के पहले बैच का उत्पादन शुरू करेगी। कंपनी ने कहा कि बाइक का पहला बैच अगले साल मार्च में बाजार में उतारा जाएगा।
अपने पहले उत्पाद –
F77 के लिए बाजार योजनाओं की घोषणा करने के अलावा, कंपनी ने यह भी बताया कि बैंगलोर स्थित उनका नया प्रोडक्शन प्लांट 70,000 वर्ग फुट फैला होगा। प्लांट की मदद से कंपनी लॉन्चिंग के पहले ही साल में 15,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तैयार करेगी, बाद के वर्षों में इस क्षमता को बढ़ा दिया जाएगा और ये तकरीबन 1.2 लाख यूनिट्स हो जाएगी।
कंपनी ने करीब 2 साल पहले अपनी F77 मोटरसाइकिल के प्लान्स की घोषणा की थी। इस बाइक को पहले ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित किया गया था। EV निर्माता का कहना है कि उसके नए प्लांट की घोषणा कंपनी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. “यह भारत और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के लिए एक बेहतर ईवी अनुभव के निर्माण की दिशा में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। नारायण सुब्रमण्यम, संस्थापक और सीईओ, अल्ट्रावियोलेट ने कहा, हमने बेंगलुरू में अपनी आरएंडडी सुविधा के साथ-साथ इस क्षेत्र में और उसके आसपास एक मजबूत आपूर्ति-श्रृंखला पारिस्थितिकी तंत्र के लिए अपनी रणनीतिक निकटता को देखते हुए इस स्थान को चुना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved