
मुंबई। बालाजी टेलीफिल्म्स(Balaji Telefilms) के शेयरधारकों (Share Holders) ने कंपनी की प्रबंध निदेशक शोभा कपूर (Managing Director Shobha Kapoor) और संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता कपूर (Joint Managing Director Ekta Kapoor) के वेतन में वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज (Salary hike proposal rejected) कर दिया. बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) द्वारा शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार वृद्धि के दो असाधारण प्रस्तावों को 31 अगस्त, 2021 को आयोजित कंपनी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों से आवश्यक मंजूरी नहीं मिल सकी.
कंपनी ने बताया कि दोनों प्रस्तावों के पक्ष में डाले गए वोटों की तुलना में प्रस्ताव के खिलाफ अधिक वोट पड़े, जिसके कारण यह पारित नहीं हो पाया. कंपनी ने कहा कि शेयरधारकों ने हालांकि 11 फरवरी, 2021 से लगातार 5 वर्षों की अवधि के लिए कंपनी के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने के लिए अन्य प्रस्ताव पारित कर दिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved