img-fluid

शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच बढ़ती जा रही दूरियां

September 10, 2021

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस ओटीटी’(Big Boss OTT) कंटेस्टेंट राकेश बापट (Rakesh Bapat) और शमिता शेट्टी(Shamita Shetty) के बीच पिछले कुछ दिनों से काफी नज़दीकियां देखी जा रही थीं, लेकिन अब दोनों के बीच दरार आने लगी है। राकेश बापट (Rakesh Bapat) और शमिता शेट्टी(Shamita Shetty) के बीच इन दिनों काफी झगड़े हो रहे हैं आलम ये है कि दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं कर रहे। 9 सितंबर को दिखाए एपिसोड में राकेश बापट (Rakesh Bapat) ने नेहा भसीन से कहा कि वो उनका मैसेज शमिता को दे दें कि वो इसलिए शमिता शेट्टी(Shamita Shetty) से बात नहीं कर रहे क्योंकि वो उनका एनज़ाइटी लेवल नहीं बढ़ाना चाहते। नेहा जाकर शमिता को राकेश का मैसेज दे देती हैं।
इसके बाद बिग बॉस दिव्या को छोड़कर सभी घरवालों को टास्क देते हैं। इस टास्क में शमिता और प्रतीक के बीच धक्का मुक्की हो जाती हैं और शमिता गिर जाती हैं।इसके बाद बाथरूम एरिया में राकेश, शमिता और नेहा को समझाते हैं कि कल वो इसी स्ट्रेंथ की बात कर रहे थे इसलिए उन्होंने प्रतीक को नॉमिनेट किया था। ये सुनकर शमिता बुरी तरह बिखर जाती हैं और राकेश पर ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगती हैं। शमिता, राकेश से कहती हैं कि ये जानने की बजाय कि उनके कहीं चोट तो नहीं वो उल्टा प्रतीक के लिए अपनी बात साबित करने में लगे हुए हैं।



इसके बाद राकेश पलटकर शमिता से कहते हैं कि तुम हमेशा हर्ट रहती हैं, जैसे तुम्हारे अलावा यहां कोई और हर्ट नहीं होता। ये सुनकर शमिता और आगबबूला हो जाती हैं और राकेश को गलियां देने लगती हैं। इसके बाद राकेश वहां से चले जाते हैं। इस टास्क के विजेता होते हैं प्रतीक, राकेश और नेहा।
बता दें कि राकेश और शमिता इशारों-इशारों में इस बात को कुबूल कर चुके हैं कि दोनों एक दूसरे पसंद करने लगे हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच हर बात पर झगड़ा होता दिख रहा है। अब देखना ये होगा कि दोनों के बीच रिश्ता बनने से पहले टूट जाएगा या बिग बॉस के घर में फिर एक नई लव स्टोरी जन्म लेगी।

Share:

  • शुक्रवार का राशिफल

    Fri Sep 10 , 2021
    भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी, शुक्रवार, 10 सितम्बर 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यापार-धंधा अच्छा चलेगा और आर्थिक लाभ मिलने की संभावना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved