
जबलपुर। कुण्डम पुलिस ने बस स्टैण्ड के पास मोबाईल पर सट्टा खिलाते 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी और मोबाईल जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार थाना प्रभारी कुण्डम प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैण्ड कुण्डम में सुरेन्द्र साहू नाम का व्यक्ति घूम-घूम कर मोबाईल वाट्सअप पर सट्टा के अंक लगवाकर सट्टा खिलवा रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी, जहॉ एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड लिया गया। नाम पूछने पर उसने अपना नाम सुरेन्द्र साहू उर्फ इटली उम्र 35 वर्ष निवासी तालाब मोहल्ला कुण्डम बताया। पुलिस को आरोपी के मोबाईल में सट्टे का हिसाब और नगद 7010 रूपये बरामद हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved