img-fluid

सैमसंग ने लॉन्च की गैलेक्सी बुक लैपटॉप सीरीज, 20 घंटे से अधिक चलेगी बैटरी

September 11, 2021

डेस्क: दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग ने अपने गैलेक्सी बुक और गैलेक्सी बुक प्रो लैपटॉप के बिजनेस एडिशन की घोषणा की है. यह दो वेरिएंट्स- कोर आई5, 8 जीबी + 512 जीबी स्टोरेज और कोर आई7, 16जीबी + 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है. बिजनेस के लिए गैलेक्सी बुक प्रो और गैलेक्सी बुक में विंडोज 10 प्रो और विंडोज 11 प्रो में अपग्रेड ऑप्शन शामिल हैं.

दोनों लैपटॉप डिवाइस इंटेल के 11वीं जनरेशन के प्रोसेसर पर ऑपरेट होते हैं और इंटेल इको सर्टिफाइड हैं. डिस्प्ले के मामले में, दोनों में 16:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला फुल एचडी स्क्रीन रेजोल्यूशन है. लैपटॉप वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी और आई5 मॉडल के लिए 21 घंटे और आई7 वर्जन के लिए 20 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है. गैलेक्सी बुक एक थंडरबोल्ट पोर्ट, दो यूएसबी 3.2 पोर्ट और एक यूएसबी-सी पोर्ट से लैस है.

क्या है सैमसंग गैलेक्सी बुक की कीमत
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी बुक की कीमत 15.6-इंच मॉडल के लिए एक इंटेल कोर आई 5 प्रोसेसर और 16 जीबी रैम पैक करने के लिए 899 डॉलर है. वहीं, 13.3 इंच स्क्रीन वाले प्रो मॉडल की कीमत 1,099 डॉलर से शुरू है. जबकि 15.6 इंच वाले मॉडल की कीमत 1,199 डॉलर से शुरू होती है.


सैमसंग ने हाल में ही लॉन्च किया Galaxy Tab S7 FE
सैमसंग ने इस महीने की शुरूआत में भारतीय बाजार में गैलेक्सी टैब एस7 एफई वाई-फाई वेरिएंट लॉन्च किया था. मॉडल में 12.4 इंच का डिस्प्ले, 10,090एमएएच की बैटरी है, और यह एलटीइ मॉडल की तरह ही एंड्रॉयड 11 पर चलता है. सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 एफई (वाईफाई) के एकमात्र 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपए है. यह डिवाइस फिलहाल एमेजॉन पर मिस्टिक पिंक, मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर और मिस्टिक ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

भारत में सैमसंग लॉन्च कर सकती है गैलेक्सी एस 22 सीरीज
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग भारत में स्नैपड्रैगन 898 चिपसेट के साथ गैलेक्सी एस 22 सीरीज लॉन्च कर सकती है. गिज्मोचाइना के अनुसार, दक्षिण कोरियाई साइट पर एक अनुमान के मुताबिक 22 मॉडल के स्नैपड्रैगन 898 और एक्सीनोस 2200 चिपसेट वेरिएंट मिलेंगे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोप में एक्सीनोस 2200 चिप के साथ गैलेक्सी एस 22 लाइनअप प्राप्त करने की पुष्टि हुई है. उत्तर अमेरिकी बाजारों में स्नैपड्रैगन 898 ऑपरेटेड एस 22 मॉडल की उम्मीद है. हालांकि, वेरिजोन वायरलेस कथित तौर पर एक्सीनोस एसओसी मॉडल उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी के साथ बातचीत कर रही है.

Share:

  • वेक्‍सीनेशन: तेलंगाना सरकार की नई पहल, अब ड्रोन से डिलिवर होगी Covid वैक्सीन

    Sat Sep 11 , 2021
    देश में कोरोना वायरस (corona virus) को रोकने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। सरकार की ओर से सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर नागरिक को कोरोना वैक्सीन मिले। अब तेलंगाना सरकार शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) और दवा को लेकर एक नया प्रयोग करने जा रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved