
काबुल। पंजशीर प्रतिरोध बलों के नेता अहमद मसूद (Panjshir Leader Ahmad Masood) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) नहीं छोड़ा है। ईरान की समाचार एजेंसी एफएआरएस (Iran’s news agency FARS) ने शनिवार को सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। समाचार एजेंसी के अनुसार अहमद मसूद (Ahmad Masood) के मध्य एशियाई देश छोड़कर तुर्की या किसी अन्य स्थान पर जाने की खबर महज अफवाह है। बताया जा रहा है कि अहमद मसूद (Ahmad Masood) सुरक्षित जगह पर है और वह पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) के कई नेताओं के संपर्क में है। समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि पंजशीर (Panjshir) की 70 फीसदी मुख्य सड़कों पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved