
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में आतंकवादियों (Terrorists) ने रविवार को पुलिस पार्टी (Police Party) पर हमला किया है. पुराने श्रीनगर के खानयार इलाके (Khanyar Area) में हुए इस हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) को कई गोलियां लगी हैं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाया. हमला करने फौरन बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च अभियान शुरू कर दिया है.
मालूम हो कि पिछले लंबे समय से जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी गतिविधियों को अंजाम देते रहे हैं. कभी स्थानीय नेताओं को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर देते हैं तो कभी सेना और पुलिस के जवानों पर अटैक करते हैं. जवान भी पूरी मुस्तैदी के साथ आतंकियों को एनकाउंटर कर ढेर करने में लगे हुए हैं.
वहीं, पिछले महीने के आखिरी में देश की खुफिया एजेंसियों ने 15 दिनों के भीतर आतंकी हमले के 10 से ज़्यादा अलर्ट जारी किए थे. सभी अलर्ट में पीओके (PoK) के जरिए जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने और आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved