भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पिछले एक साल से भोपाल के पार्कों में पौधारोपण (plantation) करते आ रहे हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) ने कार्य प्राकृतिक कार्य अपने नाम एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है।
विदित हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी को नर्मदा जयंती के मौके पर अमरकंटक में रोजाना पौधे लगाने का संकल्प लिया था। उसी समय यह कार्य प्रतिदिन चल रहा है। पौधा लगाते-लगाते उन्हें 200 से अधिक दिन बीत चुके हैं, बल्कि यह सिलसिला अभी भी चल रहा है।
बता दें कि मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई बार राजनीतिक और व्यक्तिगत कारणों की वजह से भोपाल से बाहर दौरों पर रहते हैं, लेकिन खास बात ये है कि वो पौधा लगाना कभी नहीं भूलते।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved