img-fluid

Share Market: हरे निशान पर खुला बाजार, 17400 के करीब निफ्टी

September 15, 2021

नई दिल्ली। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन (third business day) यानी बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 49.76 अंकों (0.09 फीसदी) की बढ़त के साथ 58296.85 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 13.80 अंकों (0.08 फीसदी) की तेजी के साथ 17393.80 के स्तर पर खुला। बीते सप्ताह बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 175.12 अंक या 0.30 फीसदी के लाभ में रहा।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एल एंड टी, एम एंड एम, टाइटन, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, रिलायंस, इंफोसिस, कोटक बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, डॉक्टर रेड्डी, आईटीसी, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, मारुति और पावर ग्रिड के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।


इस सप्ताह शेयर बाजार मुद्रास्फीति (inflation) के आंकड़ों तथा वैश्विक रुख से तय होगी। केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) में मामूली गिरावट आई है। जुलाई में सीपीआई 5.59 फीसदी था, जो अगस्त में घटकर 5.30 फीसदी पर आ गया। यह महंगाई या मुद्रास्फीति दर में मामूली गिरावट का संकेत देता है। विश्लेषकों ने कहा है कि बाजार की कुल धारणा सकारात्मक है। इसे बेहतर आर्थिक आंकड़ों तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों से समर्थन मिला है। हालांकि, ऊंचे मूल्यांकन के बीच बाजार में कुछ मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है।

बाजार को डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम तथा विदेशी निवेशकों के रुख से भी दिशा मिलेगी। मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 249.89 अंकों (0.43 फीसदी) की बढ़त के साथ 58427.65 के स्तर पर खुला। निफ्टी 54.70 अंकों (0.32 फीसदी) की तेजी के साथ 17410 के स्तर पर खुला था। पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स 69.33 अंकों (0.12 फीसदी) की तेजी के साथ 58,247.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 24.70 अंकों (0.14 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,380.00 के स्तर पर बंद हुआ।

Share:

  • जिंदा हैं अफगानिस्तान की महिला गवर्नर सलीमा मजारी, तालिबान के खिलाफ उठाई थी बंदूक

    Wed Sep 15 , 2021
    काबुल। तालिबानी (Talibani) और अशरफ गनी (Ashraf Ghani) सरकार के बीच संघर्ष के दौरान खबर आई थी कि बल्ख प्रांत की महिला गवर्नर सलीमा मजारी (Female Governor Salima Mazari) को बंधक बना लिया गया है। उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर रखा गया है। इसके बाद जब काबुल (Kabul) पर तालिबान का कब्जा हुआ तो दुनिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved