अलौकिक देसाई की अपकमिंग फिल्म (upcoming movie) ‘सीता-एक अवतार’ में सीता के रोल को लेकर लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई थी कि आखिर फिल्म में सीता (Sita) का किरदार कौन निभायेगा। फिल्म में सीता के रोल के लिए बार-बार करीना कपूर खान ((Kareena Kapoor Khan)) का नाम ही सामने आ रहा था, लेकिन अब मेकर्स ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि फिल्म में सीता का किरदार करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) नहीं बल्कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) निभायेंगी।
View this post on Instagram
अलौकिक देसाई ने इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-‘सीता आरम्भ, ब्रह्मांड उन लोगों की मदद करता है जो विश्वास के साथ समर्पण करते हैं। मृगतृष्णा क्या थी, अब स्पष्ट है। एक पवित्र चरित्र का सपना जो कभी नहीं खोजा गया वह अब एक वास्तविकता है। मैं सीता एक अवतार में सीता के रूप में कंगना को बोर्ड पर लाने के लिए उत्साहित हूं। यह पवित्र यात्रा हमारी पौराणिक कथाओं को देखने के तरीके को बदल देगी।’
अलौकिक देसाई की फिल्म में सीता का रोल निभाने के लिए कंगना काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म पौराणिक कथा पर आधारित होगी। अलौकिक देसाई के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के फिल्म के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved