img-fluid

जम्मू-कश्मीर : वंदे भारत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया जम्मू से कटरा का सफर, शेयर किया वीडियो

September 15, 2021

जम्मू। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से कटरा से जम्मू तक की यात्रा की। यात्रा के दौरान रेल मंत्री ने यात्रियों से बातचीत की और उनसे ट्रेन में आराम के स्तर और उन्हें होने वाली समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने इस मौके पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन के संबंध में यात्रियों से सुझाव भी लिए गए।

इस मौके पर मंत्री ने लोकोमोटिव ड्राइवर से भी बातचीत की। उनसे पूछा गया कि वंदे भारत अन्य ट्रेनों से कैसे अलग है। वैष्णव ने ट्विटर पर वंदे भारत एक्सप्रेस की अपनी यात्रा की झलकियां भी साझा कीं। साझा की गई एक वीडियो में वह महिला यात्री से बात करते नजर आ रहे हैं जो वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने का अपना अनुभव रेल मंत्री के साथ साझा कर रही है।


वैष्णव ने इस मौके पर बताया कि कश्मीर के बारामूला को जम्मू से ट्रेन के जरिए जोड़ने का काम चल रहा है। इसके लिए कार्य वर्ष 2023 तक समाप्त होने की उम्मीद है। रेल मंत्री ने लोगों से वादा किया कि कश्मीर घाटी के साथ रेल संपर्क 2024 से पहले जनता के लिए खुला होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी के माध्यम से देश के दूरस्थ क्षेत्रों को जोड़ने के लिए व्यवस्थित सर्वेक्षण भी किया जा रहा है।

वहीं इस दौरान रेलमंत्री ने प्रदेश में जारी रेल कार्यों की समीक्षा करने के साथ जम्मू, रियासी और कटड़ा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। उन्होंने जम्मू में जानीपुर इलाके में सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिसके बाद कनाल रोड सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं से बैठक करने के बाद वह  शाम को ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर भी गए।

Share:

  • रक्तदान करने वालों की संख्या में कमी, Vaccination का असर

    Wed Sep 15 , 2021
    डेंगू पीडि़तों को प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए आवश्यकता पड़ रही खून की टीका लगवाने के 3 महीने बाद ही रक्तदान करने की है गाईड लाईन उज्जैन। जिस तरह कोरोना की दूसरी लहर ने मरीजों को आक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए परेशान होना पड़ रहा था। उसी तरह अब डेंगू पीडि़तों को भी प्लेटलेट्स बढ़ाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved