img-fluid

ड्राइवर को थूकते देख इतने नाराज हुए कलेक्टर कि हाथ से ही करवाया साफ

September 15, 2021

डिंडौरी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडौरी जिले (Dindori district) में कलेक्टर (collector) एक एंबुलेंस ड्राइवर ( ambulance driver) पर इतने नाराज हो गए कि उन्होंने ऑनस्पॉट (onspot) ही फैसला सुना दिया। इस घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो में डिंडौरी के कलेक्टर रत्नाकर झा एक युवक से गंदगी साफ कराते दिख रहे हैं। दरअसल पार्किंग में एक युवक को कलेक्टर साहब ने थूकते देख लिया था। जिसके बाद पहले तो उन्होंने युवक को जमकर डांटा, फिर उसी से वो गंदगी भी साफ करवाई। युवक एंबुलेंस ड्राइवर है। कलेक्टर रत्नाकर झा सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। अभी वो जायजा ले ही रहे थे कि एक युवक पार्किंग एरिया में गुटखा थूकते नजर आ गया। युवक को थूकते देख रत्नाकर झा नाराज हो गए और युवक को पहले तो जमकर सुनाया, फिर ड्राइवर को थूक साफ करने के लिए कहा। जिसके बाद ड्राइवर ने रूमाल से थूक साफ करना चाहा, लेकिन रत्नाकर झा ने उसे उसके हाथ से ही थूक को साफ करवाया। इस घटना का वीडियो यहां खड़े किसी व्यक्ति ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया।


Share:

  • जम्मू-कश्मीर : वंदे भारत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया जम्मू से कटरा का सफर, शेयर किया वीडियो

    Wed Sep 15 , 2021
    जम्मू। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से कटरा से जम्मू तक की यात्रा की। यात्रा के दौरान रेल मंत्री ने यात्रियों से बातचीत की और उनसे ट्रेन में आराम के स्तर और उन्हें होने वाली समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने इस मौके पर सेमी हाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved