
विदिशा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले (Vidisha) में एक रहस्यमय पेड़ की चर्चाए हो रही है। यहां रेलवे स्टेशन (Vidisha Railway Station) के 4 नंबर प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा पीपल का पेड़ (Ficus tree) है, जो दिन में तो सूखा नजर आता है, लेकिन रोज रात वो हरा हो जाता है. दरअसल, रात होते ही इस सूखे पेड़ की डालियों पर हजारों तोते बैठ जाते हैं, और उसके बाद ऐसा लगने लगता है मानों पेड़ पर हरे-भरे पत्ते लगे हों. आस-पास के लोग इन तोतों को देखने और सेल्फी (selfie) लेने भी आते हैं. प्रकृति के इस नज़ारे को देखकर लोग न केवल सुकून पा रहे बल्कि प्रकृति के प्रति जागरूक भी हो रहे हैं. उन्हें एक पेड़ का मोल और बेजुबान पक्षियों की परेशानी और जीवनशैली से लगाव हो रहा है.
दरअसल यहां एक पीपल का पेड़ है जो एक ही दिन में दो मौसम से गुजरने का एहसास करता है. यह दिन में पतझड़ के मौसम की तरह बिल्कुल सूख जाता है. एक भी पत्ता इसकी टहनियों पर नहीं दिखता लेकिन शाम को सूर्यास्त के बाद इस पेड़ पर बसंत की बहार आ जाती है और यह पूरा हरा भरा हो जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved