img-fluid

बच्चों को मिल सकती है बड़ी राहत, Pfizer इसी माह मांगेगी इस्‍तेमाल की अनुमति

September 21, 2021

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) से बच्चों की सुरक्षा (child safety) को लेकर माता-पिता की चिंता जल्द दूर होने वाली है। फाइजर बायोएनटेक (pfizer biontech) ने सोमवार को कहा कि वह फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन Food and Drug Administration (FDA) और यूरोपीय मेडिकल एजेंसी European Medical Agency (EMA) में इस माह के अंत तक बच्चों में को टीका(Vaccine) लगाने की अनुमति के लिए आवेदन करेगी। फाइजर(pfizer) ने कहा कि पांच से ग्यारह वर्ष के बच्चों में बायोएनटेक की वैक्सीन (BioNTech’s Vaccine) अधिक प्रभावी और सुरक्षित है।
फाइजर(pfizer) का दावा है कि जिन बच्चों को टीका(Vaccine) लगाया गया, उनमें 16 से 25 वर्ष वालों की तुलना में मजबूत प्रतिरोधी असर दिखा है। वैज्ञानिकों के अनुसार बच्चों को टीके की दस ग्राम डोज दी गई, जो बड़े बच्चों और वयस्कों को दी जाने वाली डोज का एक तिहाई है। अनुमान है कि वैक्सीन की मात्रा अधिक देने से बच्चों पर बुखार, सिरदर्द, थकान आदि दुष्प्रभाव हो सकता है।



सर्दियों तक आएंगे परीक्षण के आंकड़े
फाइजर(pfizer) ने ये तो घोषणा कर दी है कि 5 से 11 वर्ष के लिए टीका सुरक्षित और असरदार है, लेकिन उसने आंकड़े जारी नहीं किए हैं। कंपनी का दावा है कि वो सर्दियों से पहले बच्चों पर परीक्षण के आंकड़े एफडीए को मुहैया करा देगी।

छह माह के बच्चों पर शोध जल्द
कंपनी का कहना है कि दो से पांच वर्ष और छह माह से दो वर्ष के बच्चों पर भी परीक्षण इस साल की चौथी तिमाही तक शुरू हो सकता है। पहले, दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण में अमेरिका, फिनलैंड, पोलैंड और स्पेन में छह माह से ग्यारह वर्ष तक के 4500 बच्चों पर 90 स्थानों पर परीक्षण हो सकता है। डोज के बीच का अंतर 21 दिन का हो सकता है।

गंभीर स्थिति में जाने से बचाएगा टीका
वैक्सीन विशेषज्ञ डॉ. क्रिस्टिन ऑलिवर का कहना है कि ये खबर राहत भरी है। हम लंबे समय से इस उम्र के बच्चों के लिए टीका आने का इंतजार कर रहे थे। बच्चों को वयस्कों की तुलना में डेल्टा वैरिएंट से संक्रमण का खतरा कम है, इसके बावजूद कई बच्चे संक्रमण के कारण गंभीर स्थिति में जा रहे हैं। टीका अब मदद करेगा।

Share:

  • MP: घोड़े पर बैठ वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचीं बुजुर्ग महिला, लगवाई वैक्सीन

    Tue Sep 21 , 2021
    छिंदवाड़ा। देश के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) जोरों पर चल रहा है और कई जगह पर लोगों का उत्साह भी दिख रहा है. इसी का उदाहरण मप्र के छिंदवाड़ा (Chhindwara of MP) में दिखा जब एक बुजुर्ग महिला(Elderly woman) घोड़े पर सवार होकर(riding on a […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved