
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) का तीन दिवसीय अमेरिका दौरा (three day US tour) आज से शुरू होगा। प्रधानमंत्री मोदी(Prime Minister Modi) अमेरिका(America) की पहली महिला उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Female Vice President Kamala Harris) से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) से भी उनकी मुलाकात होनी है। पीएम मोदी (PM Modi)के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और विदेश सचिव श्रृंगला भी होंगे। मंगलवार को विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने पीएम मोदी के दौरे की जानकारी दी।
बाइडन से इस बार होगी आमने-सामने की मुलाकात
पीएम मोदी और बाइडन के बीच पिछले 8 महीने के अंदर दो बार वर्चुअल मीटिंग हो चुकी है लेकिन आमने-सामने मुलाकात अब होगी। पीएम की अंतिम बड़ी विदेश यात्रा 2019 नवंबर में हुई थी, जब वह ब्राजील गए थे। हालांकि इस साल मार्च में वह बांग्लादेश के संक्षिप्त दौरे पर जरूर गए थे।
पीएम मोदी के संबोधन पर दुनिया की नजरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जा रहे हैं। उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब कोरोना के कहर से दुनियाभर के मुल्क अपनी अर्थव्यवस्था की गाड़ी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं, उधर पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान ने सत्ता हथिया ली है। ऐसे में अमेरिका समेत पूरी दुनिया की नजरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर हैं।
इस तरह होगा पीएम का कार्यक्रम
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved