img-fluid

अब बदलने वाली है ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ की पूरी कहानी, कार्तिक-सीरत दोनों का इस तरह होगा पत्ता साफ

September 26, 2021

नई दिल्ली: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) बीते 12 सालों से लोगों का पसंदीदा शो बना हुआ है. लोगों को आज भी शो (Show) बहुत पसंद हैं और फैंस शो के स्टारकास्ट (starcast) से भी खूब प्यार (Love) करते हैं. सोशल मीडिय (social media) पर फैंस का ये प्यार देखने को मिलता है. अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि शो में बड़ा फेरबदल (big change) होने वाला है. शो के मेकर्स ने शो का पूरा ट्रेक बदलने का सोचा है. इसके साथ ही ऐसी खबरें सामने आई हैं कि अब शो से कार्तिक और सीरत (Kartik and Seerat) दोनों का पत्ता साफ होने वाला है. दरअसल, शो में तीन बड़े ट्विस्ट आएंगे, जो की पूरी कहानी बदल देंगे.

पहला ट्विस्ट : शो में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) यानी सीरत इन दिनों प्रेग्नेंट हैं. अब ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि शिवांगी शो को जल्द अलविदा कहने वाली हैं. इस बीच ये सामने आ गया है कि शिवांग जोशी का रोल शो से कैसे खत्म होगा. कहा जा रहा है कि कार्तिक एक बिजनेस मीटिंग के लिए बाहर जाएगा. सीरत की तबीयत अचानक बिगड़ेगी. उसे लेबर पेन होगा. कार्तिक (Mohsin Khan) की गैर मौजूदगी में सुवर्णा, गायू और दादी सीरत की ओर ध्यान नहीं देंगे और इसे हल्के में लेंगे. ऐसे में उन्हें अहसास होगा कि सीरत की डिलीवरी का वक्त हो गया है. प्रीमैच्योर डिलीवरी के दौरान सीरत की मौत हो जाएगी, जिसके बाद से शो में सीरत का किरदार खत्म हो जाएगा.


दूसरा ट्विस्ट : शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के साथ ही मोहसिन खान (Mohsin Khan) भी शो को अलविदा कहेंगे. कार्तिक का किरदार खत्म करने के लिए एक और ट्विस्ट आएगा. सीरत की गोद भराई के दौरान कार्तिक के मन में बहुत से सवाल उठेंगे. कार्तिक तनाव से उबर नहीं पाएगा और सीरत को एक मीटिंग का कहकर चला जाएगा. कार्तिक इस बात से परेशान होगा कि जब अक्षू और कायरव इस दुनिया में आने वाले थे तो वो नायरा से दूर था. ऐसे में हैरान-परेशान कार्तिक मिस्ट्री मीटिंग से लौटकर कभी वापस नहीं आएगा. इसी के साथ कार्तिक का किरदार शो में खत्म हो जाएगा.

तीसरा ट्विस्ट : अब ऐसे में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए कार्तिक और सीरत की जगह कायरव सीरियल की कमान पकड़ेगा. कार्तिक घर छोड़ने से पहले कायरव के की जिम्मेदारी छोड़कर जाएगाऊपर अक्षू और ऐश्वर्या. अब ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि कायरव किस तरह से अपने पापा कार्तिक की जगह लेता है और पूरे परिवार को संभालता है.

Share:

  • महाकाल मंदिर के सामने के 11 मकानों के अधिग्रहण के लिए अवार्ड पारित

    Sun Sep 26 , 2021
    त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम मंदिर तक की सड़क हेतु भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही अगले सप्ताह तक उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना में चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे मंदिर के सामने के 11 मकानों के अधिग्रहण की कार्रवाई अगल सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इसके लिए कलेक्टर ने अवार्ड पारित कर दिया है। साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved