टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हीरोपंती 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में टाइगर ने सेट से अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह व्हाइट शर्ट और ब्लैक कलर का टाउजर पहने हुए है। साथ ही उन्होंने डार्क सनग्लासेज (dark sunglasses) भी पहना हुआ है, जो उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा है। तस्वीर साझा कर उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग करते हुए 50 दिन हो गए हैं।
हीरोपंती 2′ साल 2014 में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म ‘हीरोपंती’ की दूसरी किस्त है। इस फिल्म को शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया था। वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं। साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित ‘हीरोपंती 2’ एक्शन से भरपूर होगी। टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ की घोषणा पिछले साल ही हुई थी। इस फिल्म में टाइगर के साथ अभिनेत्री तारा सुतरिया लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज भी होने वाली थी, लेकिन देश में बढ़ते कोरोना महामारी के कारण फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई थी। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जोरो-शोरों से चल रही है और निर्माताओं ने इसे इसी साल 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved