
बर्न। स्विट्जरलैंड (Switzerland) की दो तिहाई जनता ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए समलैंगिक जोड़ों को विवाह की अनुमति (homosexuals allowed to marry) दे दी। बता दें कि इस फैसले के लिए जनमत संग्रह (Referendum) करवाया गया था जिसमें 64.1 फीसदी मतदाताओं ने इसका समर्थन किया। इस फैसले से अब स्विट्जरलैंड (Switzerland) में भी पश्चिमी यूरोप (Western Europe) के कई अन्य देशों के समान ही समलैंगिकों (homosexuals) को विवाह करने की अनुमति मिल गई है।
बता दें कि साल 2007 में ही स्विट्जरलैंड द्वारा समलैंगिक लोगों को साथ रहने का अधिकार दिया जा चुका था लेकिन तब विवाह की अनुमति नहीं दी गई थी। वहीं अब विवाह की अनुमति मिलने के बाद से समलैंगिक समुदाय के लोग बहुत खुश नजर आ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved