
उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले (Ujjain District) से महिला के हाई वॉल्टेज ड्रामे (Women’s high voltage drama) का वीडियो सामने आया. एक महिला (Woman) ‘आगर मालवा-उज्जैन’ हाईवे (Agar Malwa-Ujjain Highway) पर अपने बच्चे के साथ ट्रक के नीचे लेटी (woman lying under the truck with the child) रही. करीब आधे घंटे महिला वहीं रही और कहने लगी, जब तक ढाबे से उसका सामान नहीं आ जाता, तब तक वह ट्रक के नीचे से नहीं जाएगी. अंत में पुलिस(Police) द्वारा समझाने के बाद महिला मानी और ट्रक के नीचे से हटी. पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला शहर के ‘आगर मालवा-उज्जैन’ हाईवे से सामने आया. यहां वंदना नाम की महिला अपने मासूम बच्चे को लेकर हाईवे पर खड़े ट्रक के नीचे लेट गई. महिला ने बताया कि वह एक ढाबे पर काम करती थी, लेकिन काम छूट जाने के बाद ढाबा मालिक उसे सामान नहीं लौटा रहा है. सामान लौटाने की जिद में ही उसने बीच सड़क हंगामा किया और सामान वापस लेने की जिद करती रही. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है. महिला के आधे घंटे तक चले इस ड्रामे ने यातायात को भी थामे रखा. वहां मौजूद लोगों ने डायल 100 को सूचना देकर बुलाया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से बात की और उसे समझाईश देकर लोगों की मदद से उसे गाड़ी में बैठाया. पुलिस ने ढाबा मालिक से सामान दिलवाकर बात को खत्म किया.