नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Senior Congress leader Kapil Sibal) ने कहा कि नेताओं का पार्टी छोड़कर जाना गंभीर चिंता का विषय है और पार्टी को मजबूत (strengthen the party) बनाने के लिए ठोस उपाय किए जाने की जरूरत है। इस मुद्दे पर पार्टी को चिंतन करने की जरूरत है और जितनी जल्दी हो सके कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाए।
कपिल सिब्बल ने कहा कि पार्टी को राष्ट्रीय मुद्दों पर आंदोलन करना चाहिए। इस समय देश के सामने चीनी घुसपैठ, अफगानिस्तान में तालिबान, गरीबी और बेरोजगारी सहित कई मुद्दे हैं। इन मुद्दों पर कांग्रेस को आंदोलन करना चाहिए। देश को इस समय एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है। इस दिशा में पार्टी को सोचना ही होगा। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलानी चाहिए और पार्टी की मजबूती के बारे में मंथन करना चाहिए।
सिब्बल ने खुद को पार्टी का हितैषी बताया और कहा कि वह ‘जी हजूरी’ करने वाले नेताओं में से नहीं है। उन्होंने कहा कि बहुत ऐसे विषय हैं जिन्हें सार्वजनिक तौर पर उठाया नहीं जा सकता। सिब्बल ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जिन्हें जी-23 कहा गया है पार्टी छोड़कर जाने वालों में से नहीं है। देश को बचाने के लिए कांग्रेस को मजबूत करना बहुत जरूरी है। इसके लिए पार्टी की अंदरूनी कलह को पूरी तरह खत्म करना होगा।
पंजाब कांग्रेस में फैली अंतर कलह की स्थितियों पर सिब्बल ने पार्टी से आग्रह किया कि इसे समय रहते सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य में अस्थिरता होने से पाकिस्तान को फायदा होगा। पंजाब को पृथकवादियों से हुए नुकसान के हम साक्षी रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस को एकजुट रहना चाहिए। एजेंसी/हिस
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved