उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

भारत सरकार ने हर वरिष्ठ के लिए लागू की है योजनाएं : Governor Dr. Gehlot

  • समाज के वरिष्ठों को किया सम्मानित

नागदा। वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय वरिष्ठ नागरिक मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर महासंघ द्वारा संरक्षक सुल्तानसिंह शेखावत के मार्गदर्शन में हुए इस सम्मेलन के पहले दिन गुरुवार को समाज मे वरिष्ठ होने के बाद भी लगातार उत्कृष्ठ कार्य करने वालो का सम्मान किया गया। वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान संरक्षक शेखावत के माध्यम से कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत द्वारा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. गेहलोत ने कहा कि भारत सरकार ने कई योजनाएं वरिष्ठजनों के लिए लागू की गई है, जिनका लाभ सभी को अवश्य लेना चाहिए। अगर कोई परेशानी आती भी हो तो शेखावत से मिले, क्योंकि उन्हें वरिष्ठजनों के लिए लागू योजनाओ की पूरी जानकारी है। स्वागत भाषण महासंघ संरक्षक सुल्तानसिंह शेखावत ने दिया। संचालन महासंघ सचिव गिरधारीलाल सोनी ने किया। आभार अध्यक्ष गिरधारीसिंह शेखावत ने माना।



वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया जिसमें हरिकिशन मेलवाणी बडऩगर, मातादीन जोशी, मनोहरलाल कांठेड़, हनुमानप्रसाद शर्मा, हरबंससिंह शर्मा, एचडी चौपड़ा, राधेश्याम गगराड़े, उपेंद्रसिंह राठौड़, हरदेश कुमार गुप्ता, प्रहलादचंद राठी, मोहनलाल शर्मा, बसंतीलाल शर्मा, केसी भट्ट, नंदलाल पांचाल, कन्हैयालाल चौहान, पुरणमल शर्मा, रघुनाथ धवन, आनंद हरि, गंगाराम गुर्जर, नारायणसिंह रघुवंशी, हाजी रौनक अली, भूपेंद्र, अमृतदेवी मारू, जितेंद्र नरुका का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उप्र राज्यमंत्री ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, दिलीपसिंह शेखावत, डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, ओमप्रकाश ओझा, डीके शर्मा, जोधसिंह राठौड़, बसंत रघुवंशी, सत्यनारायण शर्मा, बलविंदरसिंह सलूजा, विनय सिंह, प्रेम भाटिया, सुरेश शर्मा, पारसनाथ साहू, विजय पाराशर, जयभगवानसिंह निर्वाण, अशोक गुर्जर, सत्यनारायण परमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में विशेष योगदान मोतीसिंह शेखावत, जितेंद्रसिंह कुशवाह, रामसिंह शेखावत, प्रकाश राठौर का रहा।

Share:

Next Post

Science Center के बनने से ज्ञानवर्धक जानकारी मिलेगी और पर्यटन बढ़ेगा

Fri Oct 1 , 2021
कर्नाटक के राज्यपाल गेहलोत, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और मंत्री सखलेचा की मौजूमदगी में साइंस सिटी का हुआ भूमिपूजन-आगामी समय में उच्च स्तरीय थ्रीडी स्टूडियो का किया जाएगा भूमिपूजन उज्जैन। वसन्त विहार स्थित तारा मण्डल परिसर में विज्ञान केन्द्र की स्थापना हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम गत दिवस सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम कर्नाटक के राज्यपाल, उच्च शिक्षामंत्री […]