img-fluid

आज शुरू हो रहा ‘Big Boss 15’, असीम रियाज के साथ मस्ती करते दिखे Salman Khan

October 02, 2021

टेलीविजन जगत का मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Big Boss 15) आज यानि 2 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जहां पहले दिन सुपरस्टार सलमान खान टीवी रियलिटी शो के कंटेस्टेंट्स को घर में एंट्री दिलवाएंगे। इससे पहले इस टीवी रियलिटी शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है , सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस 13 (Big Boss 13) के फर्स्ट रनर अप असीम रियाज और उनके भाई उमर रियाज के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। इस दौरान सलमान खान हर बार की तरह ही असीम रियाज की मिमिक्री भी करते हैं। जिसके बाद असीम रियाज और उमर रियाज दोनों स्टेज पर खूब हंसते हैं।



विदित हो कि फैंस इस प्रोमो को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं ट्विटर पर #सलमान खान और # असीम रियाज ट्रेंड कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 15 में मशहूर टीवी शोज के होस्ट और एक्टर जय भानुशाली के अलावा बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट निशांत भट्ट, प्रतीक सेहजपाल, शिल्पा शेट्टी और नए सदस्यों में से करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल, डोनल बिष्ट, अक्सा सिंह, अफसाना खान और साहिल श्रॉफ भी घर में नजर आएंगे। फैंस इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

Share:

  • आठ साल की निकोल ने खोजे 18 स्पेस रॉक, सपना है खुद का रॉकेट बनाना

    Sat Oct 2 , 2021
    वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी american space agency (NASA) के साथ जुड़ ब्राजील की आठ वर्षीय बच्ची निकोल ऑलिवेरिया (Brazilian eight-year-old Nicole Oliveria) ने कीर्तिमान रच दिया है। निकोल ऑलिवेरिया (Nicole Oliveria) नासा (NASA) के उस कार्यक्रम के साथ जुड़ी हैं जिसमें एस्टेरॉयड्स (क्षुद्र ग्रह) की तलाश की जा रही है। निकोल ऑलिवेरिया (Nicole Oliveria) अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved