अगर किसी के चौबीस ऐसाी सुरक्षा हो कि परिंदे भी प्रवेश न पाए और चोरी हो जाए तो इसे क्या कहा जाए, लेकिन दुनिया के दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलरों (rich footballers) में शुमार लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के साथ ही ऐसा ही हुआ है। चोरों ने उनके घर को निशाना बना ही लिया। बताया जा रहा है कि घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जैसे ही मेसी अपने क्लब पीएसजी के लिए चैंपियंस लीग मैच खेलकर वापस आए, कथित तौर पर चोरों ने उनके होटल के कमरे में सेंध लगाई और उनके रूम में रखे गहने और नकदी लूट ली।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके पांच सितारा कमरे में हुई जहां वह पेरिस में अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहते हैं।
द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गहनों की कीमत हजारों पाउंड में थी और चोरों का गिरोह मेसी के कमरे में होटल की छत से घुसा। मेसी फिलहाल पेरिस में एक लग्जरी होटल में ठहरे हुए हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो वह होटल में 4 कमरे वाले रॉयल सूट के लिए हर रात के लिए करीब 23,000 डॉलर (करीब 17 लाख) का भुगतान कर रहे हैं।
विदित हो कि मेसी अगस्त में बार्सिलोना से पीएसजी में शामिल हुए थे और अभी तक पेरिस में अपने घर पर नहीं गए हैं. उनके चोरी हुए सामान की कीमत करीब 40 लाख रुपये है। बताया गया है कि आभूषणों की कीमत लगभग 40,000 डॉलर (करीब 29 लाख रुपये) और 15 हजार डॉलर की नगदी चोर ले गए। होटल के साथ-साथ स्थानीय पुलिस ने भी कहा है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved