
मुंबई। आर्यन खान केस(Aryan Khan Case) में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। शनिवार की रात को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Narcotics Control Bureau (NCB)ने एक क्रूज पर छापेमारी (raid on cruise) की जहां रेव पार्टी (rave party) चल रही थी। बॉलीवुड गलियारों में हलचल तब बढ़ गई जब इसमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान(Aryan Khan) का नाम आया। एनसीबी (NCB) ने आर्यन खान(Aryan Khan) से पूछताछ के बाद उन्हें और अन्य 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी (NCB) की जांच में खुलासा हुआ है कि ड्रग्स (Drugs) को छुपाने की पूरी तैयारी की गई थी और अलग-अलग जगहों से ड्रग्स बरामद की गई।
आर्यन खान के आंखों के लेंस के बॉक्स में ड्रग्स छुपाकर रखा गया था। इसके अलावा पार्टी में सेनेटरी पैड्स के बीच में भी ड्रग्स लाए गए थे। इंडिया टुडे को एनसीबी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आर्यन खान ने अपने लेंस बॉक्स में ड्रग्स रखे थे। उन्हें रविवार को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) की चार धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved