
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा का कमरे में झाड़ू लगाते हुए (Sweeps the detention room) एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया (Video goes viral) है। सूत्रों के मुताबिक, वीडियो उस कमरे का है जहां प्रियंका को सोमवार सुबह से सीतापुर पीएसी मुख्यालय में रखा गया है।
कमरा गंदा था और प्रियंका ने झाड़ू मांगी और उसे खुद साफ किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को साफ-सुथरा कमरा तक नहीं देने पर पुलिस अधिकारियों की खिंचाई की।
एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने कहा, “क्या यह उनका स्वच्छ भारत है? यह हमारे नेता हैं जो बिना किसी शिकायत के झाड़ू से कमरे को साफ कर रही हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved