
मुंबई: बॉलीवुड (Bollywood) की टैलेंटेड एक्ट्रेस हुमा करैशी (Huma Qureshi) जितनी अच्छी एक्टिंग करती हैं उतनी ही मजेदार अंदाज में अपनी बातें भी रखती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) के सेट्स से बिहाइंड द सीन का वीडियो (behind-the-scene video) शेयर किया है. इस वीडियो में हुमा, अक्षय कुमार के साथ फाइट करती हुई और क्लाइमैक्स सीन में मार खाती हुई दिखाई दे रही हैं.
यह वीडियो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) के सेट का है. हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) अपने फाइट सीन का रिहर्सल कर रही हैं. वीडियो में अक्षय कहते हैं, ‘हुमा के साथ फाइट करना वाकई में अच्छा था. एक्शन सीन के लिए जिस तरह से उन्होंने मेहनत की है वह फिल्म में जान डाल देगी’. अक्षय आगे कहते हैं, ‘यह एक छोटी सी फाइट थी, लेकिन बहुत सीखने वाली थी’.
Watch behind the scenes of @akshaykumar teaching @humasqureshi how to be a real action hero 😜@vashubhagnani @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani #BellBottom #PoojaEntertainment pic.twitter.com/AZ7wqU6ug5
— Pooja Entertainment (@poojafilms) October 5, 2021
बिहाइंड द सीन वाले इस वीडियो को पूजा एंटरटेमेंट (Pooja Entertainment) ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट (Official Twitter Account) पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए हुमा कुरैशी ने लिखा है कि अक्षय कुमार से मार खाने में क्या मजा आया. सर, आपके साथ फाइट ट्रेनिंग करने में मजेदार अनुभव था.’ हुमा ने फनी इमोजी भी शेयर किया है.
हुमा कुरैशी और अक्षय कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर बेहद पसंद किया जा रहा है. लोग अपने स्टार्स के मस्ती भरे पल को रिट्वीट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. फिल्म ‘बेल बॉटम’ में अक्षय और हुमा के अलावा वाणी कपूर (Vani Kapoor) और लारा दत्ता (Lara Dutt) ने भी मुख्य भूमिका निभाईं थी. अक्षय कुमार ने दिलेरी दिखाते हुए कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद फिल्म को थिएटर्स में रिलीज किया था.
Watch behind the scenes of @akshaykumar teaching @humasqureshi how to be a real action hero 😜@vashubhagnani @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani #BellBottom #PoojaEntertainment pic.twitter.com/AZ7wqU6ug5
— Pooja Entertainment (@poojafilms) October 5, 2021
हांलाकि जितनी उम्मीद थी, फिल्म को उतनी कामयाबी नहीं मिली, क्योंकि अधिकतर थिएटर्स बंद थे. जब ये फिल्म रिलीज की गई थी, तब महाराष्ट्र के सिनेमाघर भी बंद थे. जब महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में फिर से थिएटर्स खोलने की घोषणा की, तो अक्षय कुमार ने एक के बाद एक पांच फिल्मों के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया. बहुत जल्द ही उनकी फिल्म ‘सुर्यवंशी’ रिलीज होने वाली है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved