
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले (Gwalior district of Madhya Pradesh) के एक गांव में भोज में परोसे गए भोजन करने के बाद करीब 50 बच्चे और महिलाएं बीमार (More than 50 children and women sick after eating food) हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार की शाम ग्वालियर के हस्तिनापुर के गांव दमोरा(Village Damora) में हुई। बीमार लोगों को ग्वालियर के मुरार अस्पताल में भर्ती (Sick people admitted to Murar Hospital in Gwalior) कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गजरा राजा मेडिकल कॉलेज (जीआरएमसी) और अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पांच मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved