
जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्रातंर्गत चुंगीनाका के समीप मजदूरी कर लौट रहे साइकिल सवार दो मजदूरों को एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे दोनों को गंभीर चोटे आ गई, जिन्हें उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बताया कि गोहलपुर मनमोहन नगर बस्ती निवासी 45 वर्षीय रामलाल मसराम ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपने बहनोई सोन सिंह व भतीजे सुमन परते के साथ रहकर मजदूरी करता है। बीते दिवस साइकिल से ग्लोबल कालेज के आगे मजदूरी करने गये थे। एक साइकिल में उसके बहनोई सोन सिंह व भतीजा सुमन सवार थे। लौटते समय आकाशवाणी चुंगी नाका के समीप देरशाम 7.15 बजे मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एनपी-5453 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसके बहनोई की साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे उसके बहनोई व भतीजे को चोटे आ गई, वहीं मोटर साइकिल चालक मौके से फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved