बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

Madhya Pradesh में मिले कोरोना के 12 नये मामले, 06 स्वस्थ हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 12 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 06 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 647 हो गई है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 53,260 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 12 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.02 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,647 हो गई। नये मरीजों में भोपाल के 5, राजगढ़ के 4, इंदौर के 2 तथा सागर का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। यहां दो दिन से मृतकों की संख्या 10,523 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल 1,92,36,687 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,647 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,015 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 06 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 109 है।

इधर, प्रदेश में 12 अक्टूबर को एक लाख, 51 हजार, 196 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 6 करोड़ 56 लाख 22 हजार 322 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: कमलनाथ को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं : शिवराज

Wed Oct 13 , 2021
भोपाल। कमलनाथ (Kamal Nath) को जनता की समस्याओं (public problems) से कोई लेना देना नहीं है। प्रदेश में जब भी कोई संकट आता है, जनता परेशान होती है तो उन्हें आनंद आता है। वो करते कुछ नहीं बैठे-बैठे केवल ट्वीट फटकारते रहते हैं। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने […]