img-fluid

Oppo K9s स्‍मार्टफोन जल्‍द लेगा धमाकेदार एंट्री, मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

October 15, 2021

लंबे समय से खबरें आ रही है कि स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo जल्द ही चीन में अपने नए स्मार्टफोन Oppo K9s से पर्दा उठा सकती है। अब चीन की रीटेलर साइट्स जैसे JD.com पर इस फोन के लिए रिजर्वेशन शुरू हो चुकी है। लिस्टिंग में इसके डिजाइन और इसके आने वाले वेरिएंट्स के बारे में कुछ जानकारी मिलती है। फोन के कलर वेरिएंट्स भी इसके रेंडर्स में सामने आए हैं। ऑफिशिअल रेंडरर्स में Oppo K9s को मैजिक पर्पल क्विकसैंड, नियॉन सिल्वर सी और ओब्सीडियन वॉरियर जैसे रंगों में देखा जा सकता है। जहां तक ​डिजाइन का सवाल है, Oppo K9s में सामने की तरफ एक पंच-होल डिस्प्ले, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और पीछे की तरफ 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है।

Gizmochina की एक रिपोर्ट के अनुसार रिटेलर लिस्टिंग से पता चलता है कि Oppo K9s में 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट और गेमिंग के लिए X-एक्सिस लीनियर मोटर जैसे फीचर्स होंगे। हैंडसेट दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा जैसे 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज। फिलहाल, इन वेरिएंट्स की कीमत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

लिस्टिंग में जो रिजर्वेशन पीरियड बताया गया है उससे पता चलता है कि यह 20 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है। यहां तक ​​​​कि Suning पर लिस्टिंग में कहा गया है कि इसके प्री-ऑर्डर 20 अक्टूबर से शुरू होंगे। बहुत हद तक संभावना है कि फोन चीन में आने वाले Double Eleven (11 नवम्बर) फेस्विटल को ध्यान में रखकर लॉन्च किया जाएगा।



इस स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.59-इंच की LTPS FHD+ 120Hz स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इसमें आगे की तरफ 16 मेगापिक्सेल कैमरा और रियर में 64 मेगापिक्सेल + 8 मेगापिक्सेल + 2 मेगापिक्सेल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाई देता है। फोन में कथित तौर पर 4,880mAh बैटरी बताई गई है। साथ में 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 778G SoC प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Android 11 OS पर ऑपरेट करने वाला बताया जा रहा है।

Share:

  • शुक्रवार का राशिफल

    Fri Oct 15 , 2021
    युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.14, सूर्यास्त 05.55, ऋतु – शरद आश्विन शुक्ल पक्ष दशमी, शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved