
– महानवमी को रामनवमी बताने पर लोग ले रहे चुटकी
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (Samajwadi Party President) और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुरुवार को पूरे दिन सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहे। पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister) ने पहले शारदीय नवरात्र के नवमी तिथि की प्रदेश वासियों को सोशल मीडिया के जरिये बधाई दी जिसमें अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने महानवमी को रामनवमी बताकर बधाई दी।
यूजरों की कड़ी प्रतिक्रिया और उपहास उड़ाने पर उन्हें अपने भूल का एहसास हुआ तो पुराने ट्वीट को डिलीट कर नया ट्वीट किया जिसमें महानवमी की बधाई दी, लेकिन इसके बावजूद लोग उनकी सोशल मीडिया में चुटकी लेते रहे। लोगों ने उनके पिछले ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में डाल जमकर मजाक उड़ाया।
हालांकि महानवमी पर पूजन उन्होंने अपने परिवार के साथ अपने आवास पर किया और इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया में डाली। अपरान्ह बाद उनकी लापता वाली तस्वीर भी सुर्खियों में रही। भाजपा उत्तर प्रदेश के ट्वीटर एकाउंट से उनके लापता होने की तस्वीर लगाई गई जिसमें लिखा था कि गुमसुदा की तलाश, नाम अखिलेश यादव पता संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ लिखा था। नोट में लिखा था कि आज ही इन्हें ट्विटर पर रामनवमी’ की शुभकामनाएं देते पाया गया था।
इसी तरह उत्तर प्रदेश भाजपा की ओर से अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अखिलेश के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा गया- ‘जिस अखिलेश यादव को यह तक नहीं पता कि रामनवमी और महानवमी में क्या अंतर है, वो ‘राम’ और ‘परशुराम’ की बात करते हैं… जनता को मत पहनाइए ‘टोपी’, वह आप पर ज्यादा अच्छी लगती है…’। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved