img-fluid

हनी ट्रैप में फंस पाकिस्तानी जासूस बन गया सेना का चपरासी, ऐसे भेजता था सूचनाएं

October 15, 2021

जयपुर। राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट (Intelligence Unit of Rajasthan Police) ने एक पाकिस्तानी जासूस राम सिंह (Pakistani spy Ram Singh) को गिरफ्तार (Arrested) किया है. जो पिछले कई महीनों से सेना की खुफिया(military intelligence) जानकारी सरहद पार भेज रहा था. राम सिंह (Ram Singh) खुद मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस military engineering service (MES) के जोधपुर जोन ऑफिस में तैनात था. वो पाकिस्तानी महिला हैंडलर (pakistani female handler) के हनी ट्रैप(honey trap) में फंस कर सामरिक महत्व की सूचनाएं लीक कर रहा था.



राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मिलिट्री इंजिनियरिंग सर्विस (MES) के जोधपुर जोन के चीफ इंजीनियर ऑफिस में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसकी उम्र करीब 35 साल है. वह गांव गोवा, थाना देलवाड़ा, जिला सिरोही का रहने वाला है.
डीजीपी मिश्रा ने बताया कि आरोपी राम सिंह पिछले 2 माह से पाकिस्तानी महिला हैन्डलर के संपर्क में था. वह व्हॉट्सएप के जरिये उसके संपर्क में आया था. महिला हैन्डलर ने पहले उससे दोस्ती कर ली. फिर उससे शादी करने और मिलने का झांसा देकर भारतीय सेना की सामरिक महत्व की सूचनाएं मांगने लगी. राम सिंह जानकारी और फोटो व्हॉट्सएप के जरिए उस महिला को भेजता था.
उमेश मिश्रा के मुताबिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होने के कारण राम सिंह अक्सर पत्रावलियों को इधर-उधर ले जाने और फोटो स्टेट मशीन चलाने काम करता था. इसी दौरान वह दस्तावेजों की फोटो अपने मोबाइल फोन से खींचकर उस महिला को भेज रहा था. एक गुप्त सूचना के आधार पर इंटेलिजेंस टीम उसकी निगरानी कर रही थी.
डीजी इंटेलिजेंस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी राम सिंह से जोधपुर में संयुक्त रूप से कई एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. जयपुर ले जाकर आरोपी के मोबाइल फोन का परीक्षण किया गया तो उसमें अश्लील चैट और सामरिक महत्व की सूचनाएं भेजने के सबूत मिले हैं. आरोपी राम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Share:

  • मजदूर के पास मिला 73 लाख रुपये का सोना, अंडरगारमेंट्स में रखा था छिपाकर

    Fri Oct 15 , 2021
    जयपुर। मजदूरी का काम करने वाले व्यक्ति के पास यदि लाखों का सोना(Millions of gold found with the laborer) मिले तो आश्चर्य होना स्वाभाविक है, लेकिन यह सच है। जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर एक युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास करीब 73 लाख का सोना बरामद(73 lakh gold recovered) हुआ। दरअसल, जयपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved