
बीजिंग। चीन(China) अपने अंतरिक्ष स्टेशन(space Station) पर छह महीने तक रहने के लिए तीन अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की तैयारी (Preparations to send three astronauts to stay for six months) कर रहा है। यह हाल के वर्षों में तेजी से आगे बढ़े एक कार्यक्रम के लिए एक नया मील का पत्थर है। अंतरिक्ष यात्रियों (astronauts) का यह दल शनिवार तड़के जाएगा जिसमें स्टेशन (Station) का दौरा करने वाली पहली महिला चालक दल की सदस्य भी शामिल है।
शेनझोउ-13 अंतरिक्ष यान (Shenzhou-13 spacecraft) को उत्तर-पश्चिमी चीन में गोबी रेगिस्तान (Gobi Desert in northwestern China) के किनारे पर जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर (Jiuquan Satellite Launch Center) से शनिवार की सुबह लांच किए जाने की उम्मीद है। इससे ठीक पहले अंतरिक्ष में 90 दिन की सेवाएं देकर पहला दल सितंबर मध्य में लौटा है।
नए दल में दो दिग्गज अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं। पहले हैं 55 वर्षीय पायलट झाई झिगांग जिन्होंने चीन का पहला स्पेसवॉक पूरा किया और दूसरे हैं 41 वर्षीय वांग जापिंग। तीसरे यात्री के रूप में 41 वर्षीय ये गुआंगफी पहली बार अंतरिक्ष यात्रा करेंगी। यह चीन के चार मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशनों में से दूसरा होगा जो अगले साल के अंत तक पूरा होने वाला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved