
भोपाल। प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। जरूरत इस बात की है कि किसानों को खाद का वितरण व्यवस्थित तरीके से हो। इसके लिए मुख्यमत्री ने अफसरों केा खाद वितरण की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही खाद की कालाबाजारी करने वालों को जेल भेजने को कहा है। किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कृषि, सहकारिता, मार्कफेड और संबंधित विभागों के अफसरों को खाद वितरण की निगरानी करने को कहा है।
मुख्यमंत्री खाद वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिकायत सामने आने पर संबंधितों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। किसी भी स्थिति में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। गड़बड़ी पाये जाने पर जेल की सजा भी हो सकती है। ऑफलाइन बिक्री के दौरान खाद की ब्लैक मार्केटिंग हरगिज न होने पाये। किसानों को बिना किसी परेशानी के खाद उपलब्ध हो। जिलों के कलेक्टर्स से समन्वय कर खाद का वितरण ठीक ढंग से कराना सुनिश्चित करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved