
नई दिल्ली। धीमी रफ्तार के बाद भारत (India) ने कोरोना(Corona) के खिलाफ टीकाकरण अभियान(vaccination campaign) को सुपर फास्ट कर लिया है. अब देश में वैक्सीनेशन (vaccination) की रफ्तार इतनी तेज है कि कुछ दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया जाएगा. भारत(India) के इस सफल अभियान से विश्व बैंक(world Bank) भी खासा खुश नजर आ रहा है. प्रेसिडेंट डेविड मालपास (President David Malpass) ने भारत के टीकाकरण अभियान को काफी सफल बताया है.
वैसे भारत के टीकाकरण अभियान की बात करें तो अब तक कुल 97.23 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. जानकारी दी गई है कि देश में 70 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लग चुकी है, वहीं 30 प्रतिशत को दोनों डोज मिल गई हैं. अब एक तरफ तो टीकाकरण की रफ्तार तेज दिख रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना मीटर सुस्त हो गया है. पिछले 24 घंटे में सिर्फ 15,981 मामले सामने आए हैं. मौतें भी 200 से कम दर्ज की गई हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved