img-fluid

गाजियाबाद में 25वीं मंजिल से गिरकर जुड़वां बच्चों की हुई मौत

October 17, 2021


गाजियाबाद । गाजियाबाद (Ghaziabad) में 14 वर्षीय जुड़वां भाइयों (Twins) की 25वीं मंजिल (25th floor) वाले फ्लैट की बाल्कनी से गिरकर मौत हो गई (Died after falling) ।


अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब एक बजे की है। गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी स्थित घर में दोनों बच्चों के अलावा उनकी मां भी मौजूद थीं।
अधिकारी ने कहा कि हमें घटना की सूचना तड़के करीब 1.05 बजे मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान सत्य नारायण और सूर्य नारायण के रूप में हुई है जो 9वीं कक्षा में पढ़ रहे थे और चेन्नई के थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब 12 बजे उनकी मां उनके कमरे में गई थीं और उन्हें जल्दी सोने के लिए कहा, हालांकि दोनों भाइयों ने पहले चांद देखने की जिद की। अधिकारी ने कहा कि उसके बाद, वह अपने कमरे में गई और कुछ समय बाद एक धमाका हुआ जिसने उसे जगा दिया और वह अपने बच्चों के कमरे में चली गई। जहां उन्होंने देखा कि उसके दोनों बच्चे बालकनी से गिर गए हैं।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मृतक भाइयों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में किसी भी सुसाइड एंगल के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि इस पर अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी और वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

Share:

  • पुरुष इन लक्षणों को भूलकर भी न करें अनदेखा, सेहत को पड़ सकता है भारी

    Sun Oct 17 , 2021
    ज्यादातर पुरुष छोटे-मोटे लक्षणों को आम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं और डॉक्टर के पास जाने से बचते हैं। कभी-कभी यही आम से लक्षण किसी गंभीर बीमारी (serious illness) में बदल जाते हैं जो जानलेवा भी हो सकते हैं। आंकड़ों के मुताबिक महिलाओं की तुलना में पुरुष डॉक्टर्स के पास कम जाते हैं। संकोच या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved